



संगीतमय श्रीमद भागवत कथा 📜 🌸
धर्म, भक्ति और ज्ञान का अद्भुत संगम।
पावन वाणी से सजेगी दिव्य कथा – हिन्दू शेरणी दीदी साध्वी सरस्वती जी के श्रीमुख से।

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का सुन्दर आयोजन झालो की मंगरी, वाजवियां , वल्लभनगर में आयोजित होगी , आयोजनकर्ता रतन सिंह झाला ने बताया कि कथा वाचक हिंदू शेरणी दीदी साध्वी सरस्वती जी के श्रीमुख से होगी, कथा 5 मई से प्रारम्भ होकर 11 मई 2025 को समापन होगा , कथा का समय दोपहर 12:15 सांय 4:15 बजे तक रहेगा , दिनांक 12 मई 2025 को गंगा प्रसादी और स्नेहभोज का कार्यक्रम होगा जिसमे आस पास के सैकड़ो भक्त गण कथा में हिस्सा लेंगे !
#BhagwatKatha #SadhviSaraswati #Vallabhnagar #UdaipurEvents