




खेरवाडा । खेरवाड़ा उपखंड के समीप स्थित बायडी गांव में शिव मंदिर का शिलापुजन 18 मई ,2025 (रविवार) को होगा।
मंदिर विकास समिति के मीडिया प्रभारी राहुल पटेल ने बताया कि आज बायडी गांव में मंदिर जीर्णोद्धार हेतु एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष बंशी भाई पटेल के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में प्रथम शिलापुजन 18 मई को रखनें का तय किया गया है। कार्यक्रम के विधिवत संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
जीर्णोद्धार हेतु बायड़ी गांव के धर्मप्रेमियों में खुशी की लहर है।
सभी धर्म प्रेमियों ने मंदिर हेतु बढ़-चढ़कर सहयोग देने का संकल्प लिया है। बैठक में संरक्षक लक्ष्मण सिंह, अध्यक्ष बंशी भाई पटेल , उपाध्यक्ष अजित सिंह,सचिव किशन डांगी, कोषाध्यक्ष ठाकुर घनश्याम सिंह, नाना लाल पटेल, कांतिलाल पटेल, लालजी भाई पटेल, राजेन्द्र पटेल आदि सदस्य उपस्थित रहें।
मंदिर विकास समिति द्वारा शिल्पकार लक्ष्मण सोंलकी को प्रथम किश्त का भुगतान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नानकराम पटेल ने किया ।
अंत में मन्नालाल पटेल द्वारा आभार प्रकट किया गया।