Home » धर्म » खेरवाड़ा में आचार्य सुनील सागर जी का भव्य स्वागत अभिनंदन

खेरवाड़ा में आचार्य सुनील सागर जी का भव्य स्वागत अभिनंदन

खेरवाड़ा। दिगम्बर जैन संत चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनील सागर जी महाराज संसंघ का आज प्रातः खेरवाड़ा नगर में प्रवेश पर भाग्योदय होटल के पास सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया दशा  हुमद जैन समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया ने बताया कि आचार्य श्री का संघ सहित प्रातः डूंगरपुर जिले के शिशोद ग्राम से बिहार कर खेरवाड़ा नगर की सीमा में प्रवेश किया जहां भाग्योदय होटल पर बैंड बाजे एवं गगनभेदी जयकारों के बीच मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए थे आचार्य श्री को संघ सहित महावीर कालोनीशांतिनाथ जिनालय,स्वस्तिक कॉलोनी आदिनाथ जिनालय,मुख्य मंदिर नेमीनाथ जिनालय होते हुए शांतिनाथ मंदिर लाया गया जहां श्रावकों ने आचार्य श्री के प्रवचन का लाभ लिया पाद प्रक्षालन का लाभ वीरेन्द्र बखारिया परिवार ने प्राप्त किया दोपहर में मुनिश्रुवत भगवान के कल्याणक निमित नेमीनाथ जिनालय में विधान का आयोजन भी आचार्य श्री के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ आचार्य श्री के संघ सहित अगवानी एवं भव्य स्वागत करने पूर्व अध्यक्ष रमेश पंचोली,कन्हैयालाल जैन, डा रमण जैन,संरक्षक बाबूलाल सराफ,महासभा के पूर्व महामंत्री नरेन्द्र पंचोली,महेंद्र जैन,बाबूलाल पारस,विपिन जैन गुणवंत फड़ी या,दिनेश जैन,दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी,महामंत्री भूपेन्द्र कोठारी ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य धरणेन्द्र जैन , हंसमुख जैन पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर कोठारी ,सतीश वानावत, शांतिलाल वखारिया, रोशन नागदा, प्रफुल शाह, जय कुमार, अरविंद जैन,पंकज जैन, जयंती भगोरिया सहित भारी संख्याएं में जैन धर्मावलंबी उपस्थित थे। धर्मसभा को उदयपुर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने भी संबोधित किया। सायंकाल आचार्य श्री संघ सहित ऋषभदेव की तरफ विहार कर गए। सभा का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय कवि बलवंत बल्लू ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?