Home » धर्म » मावली विप्र फाउंडेशन की परशुराम जयंती की तैयारी बैठक संपन्न

मावली विप्र फाउंडेशन की परशुराम जयंती की तैयारी बैठक संपन्न

मावली  (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली तहसील स्तरीय विप्र फाउंडेशन की बैठक मावली शनि मंदिर पर तहसील अध्यक्ष बंशी लाल पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई , बैठक में मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के उदयपुर जिला अध्यक्ष केशव व्यास थे , विशिष्ठ अतिथि संरक्षक गोपाल जी , जिला महामंत्री प्रेम जी रामावत , मांगी लाल जी सिंगावत ,वल्लभनगर तहसील महामंत्री ,युवक संघ के अध्यक्ष थे ! जिला महामंत्री प्रेम रामावत ने 27 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले परशुराम जयंती के आयोजन को लेकर मार्गदर्शन और रूपरेखा के बारे में बताया , जिला अध्यक्ष केशव व्यास ने अधिक से अधिक विप्र बंधुओं को कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आव्हान किया , तहसील अध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी ने अथितियों का उपरना पहना कर स्वागत किया, साथ ही नवनियुक्त तहसील उपाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी का जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने उपारना पहना कर अभिनंदन किया , परशुराम जयंती की तैयारी बैठक में बसन्त कुमार त्रिपाठी , राजेंद्र भट्ट ,जितेंद्र भट्ट , सत्यनारायण पालीवाल , जगदीश पालीवाल , कृष्ण गोपाल शर्मा, जमनेश आमेटा ,गोटूलाल भट्ट,नरेश जोशी , बादल शर्मा ,धीरज भट्ट , महेश पालीवाल आदि मौजूद रहे!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?