Home » धर्म » अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा का दशम सामूहिक विवाह सम्मेलन पुष्कर में 12 मई को

अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा का दशम सामूहिक विवाह सम्मेलन पुष्कर में 12 मई को

उदयपुर ! अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गोड ब्राह्मण महासभा इकाई जिला अजमेर के तत्वाधान में दशम विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन जो की धार्मिक नगरी पुष्कर अजमेर में दिनांक 12 मई 2025 को आयोजित होगा !
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री राधेश्याम शर्मा और उनकी पुरी टीम आज हरिद्वार गौतमाश्रम के अध्यक्ष श्री जे एम जोशी को निमंत्रण दिया , जोशी ने से दशम सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया !
इस अवसर में महासभा के अध्यक्ष श्री ओपी जोशी और हरिद्वार गौतम आश्रम के महामंत्री हेमेन्द्र जाजड़ा भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?