




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!अखिल विश्व शांतिकुंज हरिद्वार से निकली गायत्री ज्योति कलश रथयात्रा मावली ब्लॉक में दिनांक 14 अप्रेल से 18 अप्रेल तक रहेगी। गत दिवस को रथयात्रा श्रीराम हनुमान मंदिर अखाड़ा पर सांयकाल साढ़े छह बजे पहुंची तो मावली के सैंकड़ों नर नारियों ने कलश यात्रा का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।
महिलाओं एवम पुरुषों ने कलश की पूजा अर्चना एवम आरती करके आशीर्वाद लिया। मां गायत्री एवम कलश के जयकारे लगाकर आकाश गुंजायमान कर दिया। गायत्री परिवार के जिला प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मावली गांव में रथयात्रा दशा माता चोक ,सदर बाजार ,सोनी मोहल्ला ,ब्रह्मपुरी ,पोस्ट ऑफिस के बाहर ,मुख्य चौराहा पर जगह जगह पुष्प वर्षा ,आरती एवम पूजा अर्चना सैंकड़ों नर नारियों की उपस्थिति में होती रही।
तत्पश्चात ज्योति कलश रथयात्रा स्टेशन रोड पब्लिक पार्क में पहुंची। पब्लिक पार्क में शिव मंदिर पर महिलाए एवम पुरुष कलश के दर्शन कर दीप यज्ञ के आसन पर बैठ गए।
प्रारम्भ में गायत्री भक्त प्रज्ञा पुत्र मोहन गुर्जर एवम रमाकांत आमेटा ने अपने प्रवचन में मां गायत्री ज्योति कलश रथयात्रा का उद्देश्य स्पष्ठ किया ।पूज्य गुरुदेव एवम माता जी की तपस्या ,सनातन कर्म एवम उनके संदेश की व्याख्या प्रस्तुत कर गायत्री उपासना का संकल्प करवाया। अनेकानेक गायत्री संस्कारों की जानकारी दी।
251 दीपों की सजावट के साथ दीप यज्ञ सम्पन्न करवाया।
गायत्री कलश रथयात्रा में सभी भक्त जन जिला प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ,तहसील संयोजक हरीश दाधीच ,युवा प्रकोष्ठ प्रभारी धीरज भट्ट , देवी लाल गुर्जर ,ओम खत्री , राजेन्द्र भट्ट ,महेश शर्मा ,कृष्ण गोपाल शर्मा , विजेश पालीवाल , बादल शर्मा ,राकेश काहल्या , केशव आमेटा ,ओम प्रकाश जाट ,लक्ष्मण सेन , भगवती लाल वैष्णव ,दामोदर गर्ग , लाल सिंह राव , सुंदर चौधरी , नटवर गुर्जर ,गोपाल त्रिपाठी एवम चतुर पारीक उपस्थित थे।