Home » धर्म » हनुमान चालीसा पाठ के 91 शनिवार पूर्ण होनें पर कटेवड़ी में हुई विराट भव्य भजन संध्या

हनुमान चालीसा पाठ के 91 शनिवार पूर्ण होनें पर कटेवड़ी में हुई विराट भव्य भजन संध्या

खेरवाड़ा । उपखंड के समीप स्थित कटेवड़ी गांव के माताजी मंदिर पर निरंतर चल रहे शनिवारीय हनुमान चालीसा पाठ के 91 शनिवार पूर्ण होनें पर एंव हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जय अंबे नवयुवक मंडल के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन  किया गया।
आचार्य हितेश ओदिच्य (कारछा) के सानिध्य में भजनों की अनुपम प्रस्तुतिया पेश की गई ,जिन पर समस्त ग्रामवासियों एंव छोंटे-छोटें  बालकों ने झूम – झूम कर नाच गाकर भजन कीर्तन का आनंद लिया।
जय अंबे नवयुवक मंडल के सचिव हसमुख पानेरी ने बताया कि कटेवडी गांव में माताजी मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू करवाने का श्रेय खेरवाड़ा निवासी दबंग जुझारू ऊर्जावान हिन्दू नेता बजरंग अग्रवाल को जाता है, जिन्होंने 15 जुलाई, 2023 से प्रथम शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ करवाने के उपरांत प्रत्येक शनिवार को निरंतर सांयकालीन को हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेकर धर्म की अलख को जागृत करने हेतु अपनी आहूति प्रदान कर रहें है।
शनिवार को सांयकालीन  हनुमान चालीसा पाठ एंव आरती के बाद  भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आचार्य हितेश ओदिच्य (कारछा), अजय भट्ट (विजयनगर) समीर भाई, तुषार भाई  एंव पंकज भाई के द्वारा सर्वप्रथम हनुमान दादा ध्यान करते हुए  हनुमान चालिसा का पाठ किया गया एंव इसके पश्चात भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी ।
आचार्य  हितेश ओदिच्य ने अपने प्रवचन में समस्त ग्राम वासियों को सनातन धर्म को जीवित रखने हेतु हर गांव में  धार्मिक कार्यक्रमों को विशेष रूप से आयोजित करने पर  जोर दिया।
धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर पुजारी जितेन्द्र पानेरी,जसु देवी पानेरी,समाजसेवी बजरंग अग्रवाल, समाजसेवी मांगीलाल पटेल, देवीलाल पटेल, चिराग पानेरी , कांतिलाल कलाल, लालुराम पटेल, भगवान कलाल, हीरालाल कलाल ,सुखलाल पटेल,कैलाश पटेल, दलपत पटेल, रामलाल पटेल, पटेल ,नारायण पटेल, मगन पटेल, दीताराम पटेल, दिनेश पटेल, आदि उपस्थित थे।
91 शनिवार तक निरन्तर हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पर गांव की दो बुजुर्ग महिला धनु देवी एंव  अलखी देवी का शब्द सुमनों से  सम्मानित किया।
गांव के वरिष्ठजनों द्वारा भजन कीर्तन मित्र मंडल ग्रुप का भगवा उपरना ओढाकर स्वागत एंव अभिनंदन किया गया।
भजन संध्या कार्यक्रम को सफल बनाने में जय अंबे नवयुवक मंडल के अध्यक्ष संदीप पटेल, भजन संध्या कार्यक्रम के संयोजक एंव उपाध्यक्ष बाबुलाल  पटेल, हरीश डी पटेल, रमेश पटेल, पुर्व अध्यक्ष हरीश पटेल ,हसमुख कलाल, कांतिलाल पटेल, अक्षय पटेल, राहुल पटेल ,कल्पेश पटेल, रोहित पटेल, विशाल पटेल, विकास पटेल, हेंमत पटेल, शेलेष पटेल, रीतिक पटेल आदि मंडल के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
भजन संध्या में गांव की महिला मंडल की सदस्यों एंव छोंटे -छोंटे बालकों ने जोर-शोर से भाग लिया।
भजन संध्या के बाद रात्रि को गांव के उपस्थित ग्रामवासियों एंव सभी भक्तजनों को गांव के दानदाताओ एंव जय अंबे नवयुवक मंडल की तरफ से साबुदानें की खीर, सगारी चेवडा, वेफर एंव पेडे प्रसादी के रूप में  प्रसादी वितरण की गई।
कार्यक्रम अंत में मंडल के सचिव हसमुख पानेरी ने भजन कीर्तन मित्र मंडल ग्रुप एंव  सभी उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?