




खैरवाड़ा। नाथ नव युवक मंडल खड़क चोखला की बैठक खेरवाड़ा गोदावरी धाम में आयोजित की गई। बेठक मे आगामी 12 मई को गोरखनाथ जी प्रकतोत्सव रेली जुलुश आदि का आयोजन संबंध मे प्रस्ताव परित किया गया।
जिसमे नाथ समाज के नवयुवक मंडल के सम्मानित सदस्य उपस्तिथ हुए ओर राजेंद्र नाथ उर्फ़ राजू पेंटर केशरियाजी ने बताया की रेली मे 9 फ़ीट की गोरखनाथ जी की पेंटिंग प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी।
रेली किला मंदिर से कलालिया नाथ समाज समुदायक भवन जाएगी।
मीटिंग मे नाथ नवयुवक के सदस्य राहुल नाथ केशरियाजी, राम नाथ जी बड़ला,नितेश नाथ, गौतम नाथ,रमेश नाथ,दिनेश नाथ,नरेश नाथ बावजी,कांति नाथ,सागर नाथ,गणेश नाथ जी , राकेश नाथ,बाबू नाथ,निलेश नाथ , प्रकाश नाथ आदि उपस्तिथ रहे।