




खेरवाड़ा। कस्बे के त्रिमेस भवन में रविवार को रात 8 बजे विप्र फाउंडेशन की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आगामी 29 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव मनाने व कस्बे में विशाल शोभायात्रा का आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
बैठक में निमंत्रण पत्र का वितरण करने, बग्गी पर सजावट करने , भोजन व्यवस्था करने, स्वागत द्वार लगाने, शोभायात्रा में जलपान की व्यवस्था करने , गांव–गांव संपर्क करने आदि को लेकर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए ।
बैठक में विप्रजनों ने अपने–अपने सुझाव रखे। इस दौरान कई विप्रबंधु मौजूद रहे।