Home » धर्म » लदानी में किया अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का स्वागत अभिनंदन एवं दर्शन ।

लदानी में किया अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का स्वागत अभिनंदन एवं दर्शन ।

लदानी, 14 अप्रैल, सोमवार। अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का आज सोमवार को दोपहर दो बजे लदानी में प्रवेश किया

लदानी तालाब की पाल चामुण्डा माता जी एवं हनुमान जी मंदिर के सामने पवित्र वटवृक्ष की गहरी छांया में लदानी वासियों ने किया स्वागत अभिनंदन एवं दर्शन

लदानी में लोकेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल, कन्हैया लाल पालीवाल, किशन लाल अहीर, गंगा राम अहीर, मांगीलाल गुर्जर, चुन्नीलाल अहीर, बलवंत पालीवाल, मंशा पुरी गोस्वामी, लालू राम अहीर, ओमप्रकाश मीणा, उम्मेद राम अहीर, माधु लाल गाडरी सहित बालक, युवा, नागरिक, नर- नारी उपस्थित हो कर गायत्री माता की पूजा अर्चना कर आरती की एवं दर्शन लाभ लिए

खेमपुर से लदानी में प्रवेश के साथ ही लदानी गाँव के मुख्य मार्ग में जुलुस निकाला गया
लदानी भेरूजी बावजी मंदिर परिसर में संभागी महिला, पुरूष, बच्चों, नागरिकों को गायत्री माता के संदेश को समझाया गया

अखण्ड ज्योति कलश यात्रा रथ के साथ पधारे अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया
लदानी गाँव से रथयात्रा बासनी कला हेतु प्रस्थान किया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?