






गोगुन्दा 12 अप्रैल, कांतिलाल मांडोत !गोगुन्दा तहसील की वास वाकल क्षेत्र के गांव बिलड़िया में चामुंडा माता मंदिर का जीर्णोद्धार एवं गणपति की भव्य प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।28 मार्च को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।महोत्सव को लेकर ग्रामीणों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।28 अप्रैल 2025 को विशाल शोभायात्रा में महिला पुरुष एवं अबाल एकत्रित होकर महायज्ञ का आरंभ किया जाएगा।तीन दिवसीय कार्यक्रम में 28 से 30 अप्रैल तक कार्यक्रम चलेगा।पहले दिन मंडप प्रवेश में शोभायात्रा के बाद 7 बजे भोजन प्रसाद का आयोजन रखा गया है ,इसी कड़ी में शाम 4 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।28 अप्रैल रात्रि 8 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में मन्दिर की बोली के कार्यक्रम में समाजजन उपस्थित रहेंगे।आयोजन को भव्य बनाने के लिए मौतबीर समाजजन एवं नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता की भागीदारी रहेगी।दूसरे दिन 29 अप्रैल को कलश यात्रा में बहने उपस्थित रहेगी। भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।प्रातः 7 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा।प्रातः 11 बजे से ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है।30 अप्रैल को भव्य प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम में समाजजन सहित माता के अनन्य भक्तो की हाजरी रहेगी।30 अप्रैल 2025 को प्रातः 7 बजे से महाप्रसादी का आरंभ होगा।इसी कड़ी में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक महायज्ञ पंचकुंडीय हवन का आयोजन किया गया है।इस बीच यजमानों की उपस्थिति रहेगी।विशाल प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में श्री अवधेशानन्द महाराज सूरजकुंड ,महंत श्री रविन्द्र पूरी महाराज वेरो का मठ महामण्डलेश्वर ईश्वरनन्द गिरी एवं मोहनपुरी महाराज महंत जूना स्थान जरगाजी आदि महोत्सव में उपस्थित रहेंगे।चामुंडा माता के पाटवी भोपाजी अमृतलाल बगिया उपरोक्त शुभ कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।इस बीच कार्यक्रम में भेरूजी की झांकी एवं माताजी की झांकी का भव्य आयोजन किया जा रहा ।रात्रिकालीन आयोजन में मंच संचालक ओम आचार्य मुख्य गायक महावीर सांखला एवं सहायक गायक पुष्कर सांखला मंच पर उपस्थित रहकर भजनों की रमझट प्रस्तुत करेंगे।उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए मन्दिर ट्रस्ट की तरफ से सर्वाधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाने का अनुरोध किया गया है।इस आयोजन में समस्त ग्रामवासी बिलड़िया एवं वाकल नगरी आगन्तुक मेहमानों का ह्दय से स्वागत करती है।