





गोगुन्दा 11 अप्रैल (कांतिलाल मांडोत) गोगुन्दा तहसील के तरपाल गांव में बायण मातामन्दिर समीप लिमडा वाला भेरूजी बावजी और गवरज्या माता मंदिर में ध्वजा चढ़ाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ध्वजा चढ़ाई कार्यक्रम में भक्तो की उपस्थिति रही।भक्तो ने धार्मिक आस्था के साथ साथ खुशियों का भी आनन्द लिया।तरपाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भेरूजी बावजी और गवरज्या माता मंदिर में ध्वजा चढ़ाई का आयोजन किया गया।सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हो गया।ढोल की थाप से भेरूजी और गवरज्या माता की अगवानी की गई।तरपाल के बायण माता मंदिर स्थित मंदिर में सुबह 11-30 बजे मन्दिर में भेरूजी का आशीर्वाद लेकर भक्त मन्दिर की छत पर पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई कार्यक्रम किया गया।भेरूजी बावजी की ध्वजा चढ़ाई कार्यक्रम के बाद गवरज्या माता मंदिर में हवन में आहुति दी गई।तत्काल बाद गवरज्या मन्दिर में माता के आदेश के बाद ध्वजा कार्यक्रम में भक्तगण उपस्थित रहे।ध्वजा कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया।पंडित गणेश श्रीमाली ने धार्मिक श्लोक उच्चारण करते हुए हवन में आहुतियां दिलाई गई।हवन अनुष्ठान के बाद मौतबीर यजमानों द्वारा ध्वजा कार्यक्रम पूर्ण किया गया।आने वाले भक्तो को लापसी का प्रसाद वितरण किया गया।इस बीच ध्वजा चढ़ाई कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गोविंदसिंह राणावत भंवरसिंह राजपूत (भोपाजी) सोहनसिंह राजपूत उपलापडा देवीसिंह राजपूत सुमेरसिंह राजपूत मोहनलाल प्रजापत जोरावरसिंह राजपूत मुरारी अग्रवाल हरिसिंह राजपूत उपलापडा कालूसिंह राजपूत हीरालाल ढालावत शंकर ढालावत मुकेश लखारा आदि भक्तगण मौजूद रहे।