Home » धर्म » मेनार में ज्योति कलश रथ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत

मेनार में ज्योति कलश रथ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत

मेनार में ज्योति कलश रथ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत, रथ यात्रा में अखंड दीपक के दर्शन करने पहुंचे भक्त

ओंकारेश्वर चौक चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में गायत्री मंत्र के साथ दीप यज्ञ हुआ संपन्न

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर 11 अप्रैल :- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निकाली जा रही ज्योति कलश रथयात्रा के दर्शन के लिए उपखंड क्षेत्र के मेनार में गुरुवार रात्रि 8 बजे जगह-जगह भक्त उमड़ पड़े। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली यह यात्रा पूरे भारत में 550 रथों के माध्यम से चल रही है। राजस्थान में 7 रथ मंडल-वार यात्रा कर रहे हैं। खंड संयोजक भींडर भंवरलाल मेनारिया ने बताया कि ज्योति कलश रथयात्रा गुरुवार रात्रि 8 बजे मेनार पहुँची, जहाँ ग्रामीणों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए पुष्प वर्षा के साथ ज्योति कलश का स्वागत किया। ततपश्चात अम्बामाताजी मंदिर से ज्योति कलश रथयात्रा की शोभायात्रा निकाली गई, जो नीम का चौक, आमलिया बावजी, थंब चौक, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मार्ग, गणेश घाटी, हैरी, विका मेहता चौक होते ओंकारेश्वर चौक श्री चारभुजानाथ जी मंदिर प्रांगण में पहुँची, जहां बड़ी तादाद में महिलाएं मौजूद रही और वहां मौजूद लोगों ने ज्योति कलश रथयात्रा का भक्तिभाव से स्वागत किया गया तो वहीं अखंड ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए आरती की।गायत्री माता की आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय और आलोकित हो उठा। श्रद्धालु उत्साह से गायत्री मंत्रों का उच्चारण करते हुए आहुतियां समर्पित करते रहे। मंदिर प्रांगण में भक्तगण अपने-अपने घरों से दीपक लेकर आए, और दीप यज्ञ संपन्न हुआ। महिला भक्तों ने दीप जलाकर गायत्री मंत्र के साथ दीप यज्ञ को सफल बनाया।
          सहजिला प्रभारी पंकज पंड्या ने बताया कि रथयात्रा के रूट की जानकारी जिसे भी हुई पूरे रास्ते ज्योति कलश रथ यात्रा में रखे अखंड दीपक के दर्शन के लिए लोग मौजूद रहे। यह रथ यात्रा अखंड दीपक के साथ भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निकाली जा रही है।

शुक्रवार सुबह हुआ एक कुंडीय गायत्री यज्ञ

किशन मेनारिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह अम्बामाताजी मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा यज्ञाचार्य मोहनलाल मेनारिया, ओंकारलाल मेनारिया के सानिध्य में एक कुंडीय गायत्री यज्ञ किया और हवन में यजमानों ने आहुतियां दी, 10 बजे हवन की पूर्णाहुति हुई और आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सहजिला प्रभारी पंकज पंड्या, तहसील प्रभारी गंगाराम नागदा, लेहरीलाल नागदा, ज्ञान रथ प्रभारी मोहनलाल मीणा, खंड संयोजक भींडर भंवरलाल मेनारिया, किशनलाल मेनारिया, राधेश्याम मेनारिया, गणपत लाल दावोत मौजूद रहे। सम्पूर्ण आयोजन में उपस्थित समुदाय का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी। सभी ने मिलकर मानव कल्याण और विश्व शांति की कामना की। इस ज्योति कलश यात्रा ने ग्रामवासियों के हृदय में दिव्यता, भक्ति और सद्भावना की नई ज्योति प्रज्वलित कर दी।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?