





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली में भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर धूम धाम से जुलूस निकाला गया,जुलूस में मावली सकल जैन समाज के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे,जुलूस में 11 घोड़े व अनेक ऊंटगाड़िया शामिल थी,जुलूस सदर बाजार स्थित जैन स्थानक से प्रारंभ हुआ,जो जैन मंदिर उदयपुर रोड़ से होते हुए तहसील मार्ग होते हुए मावली गांव पहुंचा,पुनः सदर बाजार स्थित जैन स्थानक पर सम्पन्न हुआ,जुलूस में पुरुष सफेद वस्र साफे व उपरना सहित धारण किए हुए थे,महिलाएं एक जैसी साडीयो में थी,जुलूस में जैन समाज के नारों के उदघोष से चल रहे थे,जैन समाज के युवक युवतियां नाचते हुए चल रही थी,जुलूस में सकल जैन समाज के अध्यक्ष राकेश सरुपारिया,राजेन्द्र कुमार गोखरू,धर्मचंद्र लोढ़ा,रोशन लाल जैन,रमेश बडालमिया,दलपत खटवड़,विजय गोखरू,भंवर लाल दुग्गड,रमेश कोठारी,जयप्रकाश बोकडिया,जयेश कुमठ,निर्मल लोढ़ा,जयेश मारवाड़ी,रौनक मेहता,कमलेश सियाल,गणेश लाल मेहता,पारस रायसोनी,नवीन दुग्गड,प्रमोद सामोता,विमल बडाला,नीरज सरुपारिया,ध्रुव खटवड़,अशोक पगारिया,राजेश डागलिया,पंकज खटवड़,भगवती लाल खटवड़,नरेंद्र मेहता,पारसमल गोखरू सहित जैन समाज के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे!