




खेरवाड़ा !वर्तमान शासन नायक महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में खैरवाड़ा, नयागांव, छानी, बावलवाड़ा, भूदर, कल्याणपुर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। खैरवाड़ा के शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, शत पथ भवन स्तिथ नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से
शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचे। यहां पर स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया।
शोभायात्रा में उपस्थित समस्त जैन समाज की महिला पुरुष बालक बालिकाओं ने भव्य गरबा नृत्य में हिस्सा लिया।
बावलवाडा में नरेश शाह परिवार की ओर से ठंडाई वितरण किया गया ।
पुनः शोभायात्रा नदी से निचला घर चौराहा रावला बस स्टैंड होते हुए मंदिर मे पहुंचे।
शोभायात्रा के दौरान श्री जी को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।
नगर भ्रमण के दौरान सभी भक्त जनों ने डीजे साउंड की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए खूब धर्म लाभ लिया।
इस अविस्मरणीय पलों को कई लोगों ने अपने मोबाइल के केमरे में दृश्य को कैद किया।