Home » धर्म » नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा शीतल जल मंदिर प्याऊ एवं परिंडे वितरण किये

नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा शीतल जल मंदिर प्याऊ एवं परिंडे वितरण किये

खैरवाड़ा। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर शीतल जल प्याऊ प्रारम्भ करने के तहत् उदयपुर शहर विधायक तारा चन्द जैन के द्वारा गुलाब बाग गेट पर शीतल जल मंदिर का उदघाटन किया गया।
संस्थान कार्याध्यक्ष चेतन मुसलिया ने बताया कि आज भारी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक कि उपस्थिति में पशु पक्षियों के लिए परिंडे सुमति लाल दुदावत, मांगी लाल नावडिया एवं गेंदालाल फान्दोत के कर कमलों से वितरण किये। संस्थान के राजस्थान प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख धरणेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान परम संरक्षक कुन्ती लाल जैन ने उपस्थित महानुभावों से आग्रह किया कि सभी अपने अपने घरों पर परिंडे लगाए।
कार्यक्रम में संस्थान राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत , कोषाध्यक्ष जीवंधर हाथी, राट्रीय महिला मोर्चा कार्यध्यक्ष माधुरी जैन, महामन्त्री विभा सुरावत , राष्ट्रीय मंत्री सारिका सुरावत , शोभा गनोडिया ,रेखा जैन , चेतना भदावत , अल्का हाथी, कल्पना हाथी , स्वेता रत्नावत , उषा फंदोत ,रतन देवी नावड़िया, भूपेन्द्र कचरावत, विजय वाणावत, प्रकाश भँवरा , अनिल भँवरा , प्रचार प्रसार मन्त्री हसमुख गनोडिया , अशोक जुसोत , पीयूष जैन भीलूड़ा, राजेश हाथी , जम्बू दलावत , हितेश भदावत, विनोद बोहरा , विपिन जैन , संजय जेतावत, विकास भोपावत, सुंदर फंदोत , किरण नागोरी , शम्बू जैन , प्रधुम्न लिखमावत, सहित ओर गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?