Home » धर्म » मावली में शान्ति कुंज हरिद्वार से अखण्ड दीप ज्योति यात्रा ,ज्योति कलश रथयात्रा

मावली में शान्ति कुंज हरिद्वार से अखण्ड दीप ज्योति यात्रा ,ज्योति कलश रथयात्रा

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! उदयपुर जिले की मावली तहसील क्षेत्रों में 14 अप्रैल सोमवार से 18 अप्रैल शुक्रवार तक शान्ति कुंज हरिद्वार से अखण्ड दीप ज्योति यात्रा  , ज्योति कलश रथयात्रा के आयोजन में गायत्री परिवार यात्रा मावली तहसील में 5 दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर यात्रा का स्वागत और पूजा का कार्यक्रम आयोजित होगा , कार्यक्रम में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर घर से थाली में जल का लौटा दीपक पुष्प कुमकुम साथ लाकर पूजा अर्चना करेगी , यह जानकारी गायत्री परिवार के ओम जी खत्री मावली ने दी !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?