




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! उदयपुर जिले की मावली तहसील क्षेत्रों में 14 अप्रैल सोमवार से 18 अप्रैल शुक्रवार तक शान्ति कुंज हरिद्वार से अखण्ड दीप ज्योति यात्रा , ज्योति कलश रथयात्रा के आयोजन में गायत्री परिवार यात्रा मावली तहसील में 5 दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर यात्रा का स्वागत और पूजा का कार्यक्रम आयोजित होगा , कार्यक्रम में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर घर से थाली में जल का लौटा दीपक पुष्प कुमकुम साथ लाकर पूजा अर्चना करेगी , यह जानकारी गायत्री परिवार के ओम जी खत्री मावली ने दी !