Home » धर्म » महावीर जयंती पर संपूर्ण राजस्थान में मांस विक्रय बंद रखने की माँग

महावीर जयंती पर संपूर्ण राजस्थान में मांस विक्रय बंद रखने की माँग

खैरवाड़ा। जैन पत्रकार महासंघ (रजि)  ने राजस्थान के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा एवं राज्यपाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि महावीर जयंती के पावन अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सभी स्लॉटर हाउस एवं मांस विक्रय प्रतिष्ठान बंद रखे जाएँ।
    जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन एवं स्थानीय प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन ने अवगत कराया कि यह पर्व न केवल जैन समाज बल्कि समस्त अहिंसा प्रेमियों के लिए आस्था और करुणा का प्रतीक है।
   वर्तमान में कुछ नगर निगम क्षेत्रों में वधशालाएँ इस दिन बंद रहती हैं, लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जाना चाहिए।
पत्र में आग्रह किया गया है कि राज्य सरकार इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी करे, स्थानीय निकायों को आदेशित करे, और जनजागरूकता के माध्यम से इस निर्णय को व्यापक समर्थन दिलवाए।
    महासंघ को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्त राज्य में इसे लागू करेंगे, जिससे धार्मिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?