Home » धर्म » अखण्ड रामायण पाठ व छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजन हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न

अखण्ड रामायण पाठ व छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजन हेतु  तैयारी बैठक सम्पन्न

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!भटेवर 2 अप्रेल । निकटवर्ती गांव बाठरडा खुर्द में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्री एवं रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में अखण्ड रामायण पाठ और छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजन के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु गांव  के लक्ष्मीनारायण मन्दिर पर सुंदरकांड परिवार द्वारा तैयारी बैठक आयोजित की गई । जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। जानकारी देते हुए गोविन्द मेहता ने बताया की बैठक में शांतिलाल  पांचावत ,मोहन जोशी ,प्रदीप पांचावत, कैलाश डुंगावत, संदीप सोनी, हेमन्त जोशी, हितेश पदमावत  मनोज जोशी ,दिनेश पांचावत,जुगल किशोर,यशवन्त डुंगावत आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?