




महावीर जयंती पर नरसिंहपुरा संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर फल , वृद्धाश्रम में भोजन,शीतल जल प्याऊ एवं पक्षियों के लिए परिंडे वितरण करेगा
खैरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा संस्थान कोर कमेटी बैठक प्रधान कार्यालय पर परमसरक्षक कुन्ती लाल जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं चेतन मुसलिया की अध्यक्षता में आयोजित कर अनेक समाज हित के निर्णय लिए गए।
संस्थान के राजस्थान प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख धरणेन्द्र जैन ने बताया कि संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत ने र्सवप्रथम गत बैठक प्रोसिडिंग पढ़ा जिसे र्सवसम्मती से पास किया गया,सुरावत ने आज की बैठक का एजेंडा भी विचार विमर्श हेतु रखा।
संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष सुन्दर लालावत एवं कोषाध्यक्ष रमेश जुसोत ने सभी स्थानों पर शीतल पानी की प्याऊ कम से कम चार महीने तक प्याऊ लगवायें जाने का प्रस्ताव रखा जिसे कोषाध्यक्ष जिवन्धर हाती एवं सुन्दर फान्दोत ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मुक बधीर पशु पक्षियों के लिए भी परिंडे लगाने का आग्रह किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। मीटिंग में 24 संस्थान के समर्पित सदस्यो एवं मातृशक्ति का सम्मान सेवा भाव से जनहित करने से राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने समाज हित कामों में समर्पित भावो से काम करते रहने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री विभा सुरावत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पना हाथी ने अतिशीघ्र मेडिकल केम्प लगाने, ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सारिका सुरावत एवं चेतना भादावत ने सराहनीय र्काय बताया एवं कहा कि केम्प में निशुल्क दवाइयां भी वितरण किया जाने का सुझाव दिया। बैठक में पिछले माह में लिए गए निर्णय के अनुसार मुम्बई से अहमदाबाद तक आने वाली एक ट्रेन को अहमदाबाद से उदयपुर तक बढ़ाने की स्वकृति दिलाने पर रेल मंत्री , सांसद महोदय एव रेलवे बोर्ड मेम्बर जयेश जी चम्पावैट को धन्यवाद देते हुए बाकी दो ट्रेनों को अविलंब उदयपुर तक लाने का आग्रह किया। राजस्थान प्रदेश संरक्षक सुमति लाल दूदावत ने महावीर जयंती के अवसर पर पुरे देश में तीन दिवसीय कार्यक्रम यथा हास्पिटैल में भर्ती मरीजों को फल वितरित, वृद्धाश्रमो एवं अन्धविधालयो भोजन प्रसादी रखने का प्रस्ताव रखा जिसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगी लाल नावडिया ने समर्थन किया एवं कहा कि महावीर जयंती पर सभी अपने अपने व्यवसाय पूर्ण रूप से बन्द कर गरीबों की सेवा करे।
विजय वानावत एव अनिल भँवरा ने मध्यप्रदेश एव राजस्थान कार्यकारिणी प्रदेश की बैठक एव सदस्यता अभियान को गति देने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में कई ओर अन्य विषयों पर चर्चा हुई जिन्हें सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में हिम्मत लूणदीया , महावीर गांगावत , भूपेंद्र कचरावत, पीयूष जैन , रेखा जैन , युवा मोर्चा महामंत्री चिराग धर्मावत , अशोक जुसोत, सूर्य प्रकाश वाणावत सहित कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
धन्यवाद राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामन्त्री विभा सुरावत ने दिया।