Home » धर्म » श्री राम कथा का आयोजन 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पुनावली में होगा

श्री राम कथा का आयोजन 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पुनावली में होगा

रामकथा ससि किरन समाना, संत चकोर करही जेहि पाना ! ऐसेइ संसय कीन्ह भवानी ! महादेव तब कहा बखानी !

निकुंभ! प्रहलाद पुष्करणा! श्री शिव शक्ति आश्रम के गोपाल पंडित जी ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम कथा को आयोजन पुनावली ( बड़ी सादड़ी) में किया जा रहा है राम कथा में व्यास पीठ पर श्री मानिकचंद मेनारिया के मुखारविंद से होगी , राम कथा का आयोजन श्री शिव शक्ति आश्रम पुनावली में दिनांक 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी ,जिसमें 2 तारीख को कलश यात्रा निकली जाएगी जो कि समस्त धर्म प्रेमी एवं नगर वासी के द्वारा आयोजित होगा !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?