Home » धर्म » पुलक मंच हिरणमगरी शाखा उदयपुर का होली मिलन समारोह सम्पन्न

पुलक मंच हिरणमगरी शाखा उदयपुर का होली मिलन समारोह सम्पन्न

होली मिलन में शाखा के 90  सदस्यों ने भाग लिया

खैरवाड़ा। पुलक मंच हिरण मगरी शाखा उदयपुर का होली मिलन समारोह बलीचा में ब्लू स्काई रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ।
प्रवक्ता वरिष्ठ नेता उज्जवल जैन ने बताया कि होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा गुलाल खेल के साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुल पार्टी का आनंद लिया गया। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित सदस्यों की बैठक सरंक्षक सुमेश वाणावत व सुशील गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी जिसमे शाखा अध्यक्ष अमित गनोडिया व महामंत्री अभिषेक भंवरा द्वारा बताया गया कि आगामी माह जुलाई में आचार्य पुलक सागर जी का चातुर्मास उदयपुर होने जा रहा है जिस पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की व आगामी समय मे गुरुदेव के विहार से लेकर, चातुर्मास में होने वाले समस्त कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण रूप से भाग लेकर पुण्यर्जन किया जाएगा।
अंत मे आभार महिला शाखा अध्यक्ष निशा जैन व महामंत्री खुशबू कोठारी ने ज्ञापित किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलक मंच व महिला जागृति मंच का धन्यवाद किया। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?