Home » धर्म » ऋषभदेव के शिल्पी मोहल्ले में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

ऋषभदेव के शिल्पी मोहल्ले में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

खैरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। ऋषभदेव के शिल्पी मोहल्ला युवा समिति एवं आनंदेश्वर भक्त मंडल द्वारा रविवार को भारतीय नववर्ष एवं चैत्र प्रतिपदा पर विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिल्पी मोहल्ला चौक में रात्रि को सामूहिक हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया, उसके उपरांत बालाजी महाराज की आरती उतारी गई, बाद में सभी को मिश्री एवं नीम की कपोलो का प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी । स्थानीय कलाकार पंडित श्याम किशोर त्रिवेदी, हितेश विप्र, तरुण सोमपुरा, जितेश व्यास, कौशिक सुथार, उर्वशी भंडारी, ज्ञानेश्वर भंडारी द्वारा भजन कीर्तन किया गया । भजनों पर सभी युवा ,माता, बहने झूम उठे साथ ही पूरा मोहल्ला राममय हो गया।
समिति के सदस्यो ने सभी  कलाकारों का केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?