




लसाड़िया (नरेश कुमार वेद)!विभिन्न संगठनो द्वारा लसाड़िया कस्बे में हिंदु नव वर्ष हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नव वर्ष पर लसाड़िया कस्बे के एकलिंगनाथ महादेव मंदिर परिसर से डीजे के साथ जूलूस निकाला गया जो की डीजे के साथ नाचते गाते चल रहे थे। एकलिंगनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुआ पुराना बस स्टैंड,सदर बाजार,गणपति चौक, चारभुजा मंदिर,पटवारी,घाटीघर,कुम्हारों का मोहल्ला, चमनपुरा,नया बाजार,राजीव चौराहा होते हुए पुनःएकलिंगनाथ महादेव मंदिर परिसर में समापन हुवा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।