Home » धर्म » 2100 कलश के साथ मावली में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
साध्वी सरस्वती होंगी मुख्य वक्ता…

2100 कलश के साथ मावली में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
साध्वी सरस्वती होंगी मुख्य वक्ता…

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी),29 मार्च। उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर सनातन धर्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 2100 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा का नगर भर में आयोजन किया जायेगा जिसमे अंत में साध्वी सरस्वती के उद्बोधन के बाद महाप्रसादी से कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम के तहत समिति की ओर से शोभायात्रा का प्रारम्भ शाम 4 बजे 2100 महिलाओं द्वारा कलश के साथ नगर एवं आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी में मावली गाँव क्षेत्र स्थित रावळा चौक से होगा जो रेगर मोहल्ला, मावली गांव सदर बाज़ार, होलीथड़ा, सोनी मोहल्ला, एकलिंग नाथ मंदिर, वल्लभनगर रोड, विद्या निकेतन, नगर पालिका कार्यालय, गायत्री नगर, उदयपुर रोड, मावली चौराहे, सदर बाजार होते हुए स्टेशन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंहुचकर धर्म सभा में तब्दील हो जायेगा जिसे साध्वी सरस्वती सम्बोधित करेंगी। शोभायात्रा के दौरान दो डीजे के साथ विभिन्न वाद्य यंत्र शामिल होंगे। वंही  पुष्प वर्षा के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है। आयोजन को लेकर गत रविवार को सर्व समाज की बैठक के बाद गुरुवार शाम पुराने महाविद्यालय परिसर में पुनः सर्व समाज की बैठक हुई जिसमे मोहल्ले  एवं वार्ड वार टोलियाँ तैयार कर पूरे नगर भर को सजाने संवारने के दायित्व सौम्पे गए तथा कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद टोलियों ने वाड़ा, काला खेत, डबकुड़ी, राजेला, हेजा, जवान जी का खेड़ा, गायरियावास, टंकी जैसे न केवल दूरस्थ क्षेत्रो बल्कि नगर के गायत्रीनगर, चमन पूरा, जैन मोहल्ला, मावली गांव, उदयपुर रोड, फतेहनगर रोड़, मुख्य चौराहे, हनुमान वाटिका स्टेशन आदि क्षेत्रों  में घर घर बंदन वार व भगवा ध्वज लगाए गए तो बाज़ारों को भगवा फरियों से सजाया गया। पूरे नगर भर में माहौल भगवामय हो गया। कार्यक्रम को जन जन तक पंहुचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति तक वर्ष प्रतिपदा के आयोजन की समग्र जानकारी के पत्रक वितरण करते हुए नागरिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?