




आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न
खैरवाड़ा । समीपवर्ती करावाड़ा ग्राम में आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें उपखंड क्षेत्र के 10 हजार से ज्यादा सनातन धर्मावलंबी शिरकत करेंगे। आयोजन की तैयारीयों को लेकर क्षेत्र के 10 गांवों के सर्व समाज जनों की बैठक क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल अहारी ,पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन की उपस्थिति में बाबा रामदेव मंदिर सभागार गोडवा में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि इस भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ बाबा रामदेव मंदिर से होकर आशापुरा माताजी मंदिर डेचरा तक जाएगी, यहां धर्म सभा का आयोजन होगा। इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। बैठक को पूर्व विधायक नानालाल आहारी, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ नेता पारस जैन, बजरंग दल के संभाग संयोजक भीमराज आहारी, जिला संयोजक जयंतीलाल भगोरा ,सह जिला संयोजक भारत भूषण कलाल, विश्व हिंदू परिषद के निखिल नरवरिया, पूर्व सरपंच थाना गौतम लाल पटेल ,पूर्व सरपंच करावाड़ा बाबूलाल गरासिया, पटेल समाज के दिनेश पटेल, राकेश पटेल, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा, सचिव हीरालाल पटेल आदि ने भी संबोधित किया। संचालन भीमराज आहारी ने किया तथा आभार राकेश पटेल ने ज्ञापित किया। बैठक में क्षेत्र के 10 गांवों के 250 से ज्यादा सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।