




भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!निकटवर्ती भींडर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत बांसड़ा निवासी प्राणी मित्र श्याम लाल चौबीसा को विगत 25 वर्षों से अनवरत गौ सेवा पशु पक्षी सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से अपने जीवन को समर्पित करने के लिए । अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति, प्रदेश विप्र फाउंडेशन, एवं आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में उदयपुर स्थित वल्लभाचार्य पार्क में विक्रम संवत्सर सम्मान 2082 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रदीप कुमावत राष्ट्रीय मंत्री। नव वर्ष समारोह समिति,। केके शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री , नरेंद्र कुमार पालीवाल प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, कमलेंद्र सिंह पवार संयोजक के द्वारा प्रदान किया गया ।भगवान परशुराम की प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक के बाद समान समारोह आयोजित किया गया।
भारत जारोली अध्यक्ष श्री नागेश्वर पारसनाथ गौशाला ने बताया कि चौबीसा का प्रशस्ति पत्र,श्रेष्ठ समाज सेवक के मेडल, शाल द्वारा सम्मान किया। हमारे लिए परम गौरव की बात है कि हमारे गौशाला के संचालक संस्थापक का सम्मान हुआ । निश्चित रूप से चौबीसा द्वारा की जा रही सेवाएं सराहनीय है। इस अवसर पर संरक्षक रामेश्वर लाल व्यास ,प्रेम शंकर रामावत कार्याध्यक्ष ,उपाध्यक्ष देवराम विकास मदनलाल चौबीस आदि उपस्थित रहे।