




खैरवाड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कनबई मे दशा माता जी के व्रत के दरमियान माता बहनों ने व्रत रखा जिसमें कनबई, सुखवावडी, पादर, वदनपुरा, जायरा,मालिफला, ऊखेड़ी , अनेला ,चित्तौड़ा के आसपास की माताएं बहने पूरे दिन निराहार रहकर पीपल देवता की परिक्रमा कर श्रीफल अर्पण कर के, लड्डू चढ़ा के अपना व्रत घर जाकर के खोलती है, लेकिन पीपल देवता के आसपास कांटे एवं गंदगी को पूर्व में ही हटाने का जिम्मा कनबई के पूर्व उप सरपंच एवं समाजसेवी धूलेश्वर वसोहर कर देते हैं, उसके बाद जब माताएं बहने अपना विधि विधान करके चली जाती है फिर वहां पर जो भी सामग्री पड़ी रहती है उसकी भी पूरी सफाई करने का काम करते हैं , साथ ही साथ शीतल जल की भी व्यवस्था की जाती है। आज जहां व्यक्ति के पास समय नहीं है ऐसे में वसोहर हर समाज के लिए हर क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस बार महेश परमार, रमेश कलाल महुडी ,हेमंत कलाल,दिलीप गमेती, सुरेश गमेती, दिलीप डोडियार सहित टीम ने भी सहयोग किया।