Home » धर्म » भींडर से विहार किया आचार्य ने

भींडर से विहार किया आचार्य ने

बांसडा (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा )!भींडर से विहार कर परम पूज्य वात्सल्य वारीधी आचार्य वर्धमानसागर महाराज सा के प्रियाग्र शिष्य मुनि अपूर्व सागर महाराज मुनि अर्पित सागर महाराज मुनि विवर्जित सागर महाराज ससंग का बांसडा ज्ञान विद्या मंदिर,रंग राज भवन में मंगल प्रवेश हुआ तारा जैन, विद्यालय परिवार एवं इन्द्र लाल फान्दोत द्वारा की मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई  संघ को केदारीया बस स्टेंड चौराहे से ढोल बजाकर,पुष्प वृष्टि,श्री फल अर्ध चढ़ाकर चरण प्रक्षालन किया गया परिक्रमा लगाकर मंगल कलश से प्रवेश कराया गया मुनि संघ ने विद्यालय परिवार को आशीर्वाद दिया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?