Home » धर्म »
दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ सम्मेलन ,तीर्थों के संरक्षण और सुरक्षा पर चिंतन जरूरी : पत्रकार धरणेन्द्र जैन


दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ सम्मेलन  ,तीर्थों के संरक्षण और सुरक्षा पर चिंतन जरूरी : पत्रकार धरणेन्द्र जैन

खैरवाड़ा। तीर्थों के संरक्षण और उनके रख रखाव , उनकी सुरक्षा पर चिंतन नितांत जरूरी है। इसके लिए जैन पत्रकारों और समाज को आगे आना होगा। उक्त बात वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन ने जहाजपुर में आयोजित दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में कही। जहाजपुर में गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ सम्मेलन में तीर्थों के संरक्षण और सुरक्षा पर विचार किया गया । आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया,महामंत्री उदयभान, हसमुख गांधी इंदौर ने किया । देशभर से आए पत्रकारों ने तीर्थ संरक्षण पर विचार रखे।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले समिति के सभी पदाधिकारियों ने माताजी को श्रीफल भेट किया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान मुनिसुब्रतनाथजी के चित्र अनावरण उर्मिला हंसमुख गांधी इंदौर द्वारा किया गया । दीप प्रज्जवलन कार्यकारणी के सदस्य और अतिथियों द्वारा किया गया ।
महासंघ के महामंत्री ने माताजी के आशीर्वाद से घोषणा की कि अगले चरण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन महावीरजी में किया जाएगा । मंगलाचरण कल्पना जैन नोएडा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजेन्द्र जैन महावीर और राजेश पावरिया थे । महामंत्री उदयभान जैन ने समिति के कार्य और उद्देश्य बताए ।

अखबरा निकालना टेढ़ा काम है

गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि लिखना सागर मैं डुबकी लगाने के बराबर है। अंदर से विचार आ रहे है। लिखने का मतलब अंदर की शक्तियों को जागृत करना। अखबार निकालना बहुत टेढ़ा काम है। आप पत्रिका निकाल रहे है वो बहुत बड़ा काम है । जो पत्रिका निकल रही है उसका डेटा तैयार करो। माताजी ने कहा अभी जो चर्चा हुई है उसे करेगा कौन उस पर भी विचार होना चाहिए । बड़े तीर्थ छोटे तीर्थ को गोद ले ले तभी संरक्षण, संवर्धन और विकास होगा।

अधिवेशन में उपस्थित पत्रकार बंधु

अधिवेशन में रमेश जैन तिजारिया जयपुर, उदयभान जैन जयपुर, सुधीर कुमार जैन पदमपुरा कमेटी के अध्यक्ष, खैरवाड़ा से जाने माने वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन, हसमुख गांधी इंदौर, राजेंद्र जैन महावीर सनावद, रेखा संजय जैन इंदौर , कल्पना जैन नोएडा, राकेश जैन चपलमन कोटा, राजकुमार कोठारी पदमपुरा कमेटी कोषाध्यक्ष, राजेश जैन पत्रिका कोटा, अभिषेक जैन रामगंजमंडी, राजेश रागी बकस्वाहा, राजेश जैन पंचोली ऋषभदेव, रोनक देवावत फलासिया, महेंद्र बैराठी आदि उपस्थित थे।

तीर्थ क्षेत्र आत्मनिर्भर बने

अधिवेशन में उपस्थित पत्रकारों और प्रचार मंत्री ने तीर्थ संरक्षण पर विचार रखते हुए कहा की तीर्थों पर लघु उद्योग स्थापित कर रोजगार के अभाव वाले जैनों को रोजगार दिए जाए । लोगों का अधिक से अधिक जैन तीर्थों पर आना जाना होना चाहिए । बड़े बड़े आयोजन किए जाए जिससे तीर्थों पर लोगों का आना जाना बना रहे। बच्चों को बचपन से तीर्थ पर ले जाया जाए। शासन प्रशासन मीडिया में अधिक से अधिक जैन लोग हो तो हमारी चीजों का संरक्षण बढ़ेगा। प्रोजेक्ट बोर्ड बनाई जाए जो तीर्थ संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाए । मजबूत संस्थाएं तीर्थ को गोद ले । संतवाद,पंथवाद वैचारिक मानसिकता से परे होकर चुनिंदा लोगों की सलाहकार समिति बनाई जाए। प्रत्येक जैन व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और संकल्प ले कि मैं तीर्थ की समस्या को खोजूंगा और उन्हें सुलझाने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन नवीन जैन द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?