Home » धर्म » शांतिकुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश यात्रा का ऐन भैरवाय नगर कॉलोनी में भव्य स्वागत

शांतिकुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश यात्रा का ऐन भैरवाय नगर कॉलोनी में भव्य स्वागत

उदयपुर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!23 मार्च। शांतिकुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश यात्रा का उदयपुर में प्रतापनगर के ऐन भैरवाय नगर (बेडवास) कॉलोनी  में भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान समस्त कॉलोनी वासियों द्वारा उपस्थित होकर आरती की और पुष्प वर्षा कर कलश के दर्शन किए यात्रा के कॉलोनी प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया उसके पश्चात शिव मंदिर प्रांगण ले जाया गया जहां पर कॉलोनी के सैकड़ो महिला पुरुषों ने कलश की आरती उतार कर मंगल कामना की। इस दोरान कॉलोनी के अध्यक्ष  हरीश जोशी, चतर सिंह चौहान ,अजीत सिंह राठौड़, गोविंद सिंह शक्तावत,विजय शुक्ला,लाल सिंह सोलंकी भगवान सिंह राठौड़ ,राजीव मिश्रा,निर्भय नारायण पालीवाल, जे के शाह, ईश्वर सिंह , महेश सैनी ,सुंदर पूरी गोस्वामी, नारायण सिंह चुंडावत रणजीत सिंह चौहान रणजीत सिंह चौघावडी,भंवर सिंह चुंडावत, जगदीश राणा पीयूश आमेटा हरि सिंह राजावत महावीर सिंह ,जगत सिंह ,विष्णु चौधरी,महिपाल सिंह आदि उपस्थित थे तथा सैकड़ो महिला पुरुषों की उपस्थिति में कलश यात्रा का स्वागत हुआ इस यात्रा का रणजीत सिंह पावटा, नाना लाल  एवं आचार्य रमेश के सानिध्य में नगर प्रवेश हुआ।  यह जानकारी बलवीर सिंह पाटिया ने दी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?