




खेरवाड़ा !धरणेन्द्र जैन । उपखण्ड के गोदावरी उद्यान में मेघवाल युवा संगठन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवीन मेघवाल व्याख्याता चोरीवाडा ने की। बैठक में समाज सहयोग कोष मिशन-100 की सदस्यता बढ़ाने रजिस्ट्रेशन व संगठन की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए संगठन के ब्लॉक स्तरीय विस्तार किया जाकर,समाज में निहित विभिन्न कुरीतियों व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर आगे बढ़ने की आम सहमति बनी। बैठक में मेघवाल युवा संगठन अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने समाज की वरिष्ठ कार्यकारिणी साथ चलते हुए मार्गदर्शन में नित नये नवाचारों को अपनाने का आह्वान किया इस अवसर पर संगठन सचिव संजय मेघवाल थाणा, कोषाध्यक्ष जयवर्धन पहाड़ा, लक्ष्मण थाणा विनोद मांडवा, हितेष मेघवाल,धनपाल कारछा, ललित थाणा,राजेन्द्र भुधर, शांतिलाल जी राछा,रमेश चोरीवाडा,संदीप पहाड़ा, कन्हैयालाल पहाडा,ललित मांडवा, बाबूलाल जी भूधर, भूपेंद्र भूधर आदि अनेक गणमान्य युवा साथी मौजूद थे।