




खैरवाड़ा समीपस्थ ऋषभदेव में बिराजित भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव कैश लोचन हुआ। इस अवसर पर तरूण क्रान्ति मंच को गुरुदेव का पाद प्रक्षालन एवं पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंच के सभी सदस्यों ने बड़े भक्ति भाव से नाच गाकर गुरुदेव की अष्ट द्रव्यों से पूजा की।
गुरुदेव ने प्रवचन में मंच को बहुत बहुत आशीर्वाद प्रदान किया एवम कहा कि गुरुदेव तरूण सागर के ना होते हुए भी मंच को चलाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। आचार्य श्री ने कहा कि गुरुदेव तरूण सागर जी बड़े भाई समान है उन्हीं के पद चिन्हों पर वो चल रहे हैं।
पूजा में सभी मंच की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साथ हि दूसरे दिन आदिनाथ एकता मंच द्वारा गुरु कुल मे बिराजमान आचार्य श्री पुलक सागर जी की अष्ट द्रव्य की थाल सजाकर पुजा कि गई। पूजा के बाद आचार्य जी ने पिपली मंदिर जिणोउद्धार के लिये सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। सायकालिन आरती का लाभ भी आदिनाथ एकता मंच के सदस्य को मिला। मंच के अध्यक्ष निलेश वाणावत, संरक्षक नरेंद्पाल, ,महामंत्री रिंकेश, महिला मंडल कि अध्यक्ष अभिलाषा, मनिष किकावत, मनिष कोठारी, नकूल, पवन , दिलपेश,आशिष,वेभव,उज्जवल ,योगेश,सुनिता,निपा,भारती,सोनिया, कविता,रोमि,मोनिका,मनिता ,निधि, तरुण क्रांति मंच के अध्यक्ष ऋषभ दोवडिया, महामंत्री सुनील किकावत, उपाध्यक्ष विनोद शाह, निर्मल वाणवत, पूर्व उपसरपंच ,जन जन में प्रिय, गुरुकुल प्रतिष्ठा के मुख्य आधार स्तंभ, समाज में नामचीन शीतल भाणावत, अविनाश भाणावत, संदीप भाणावत,हिमांशु कोठारी एवम यशोधर गनोड़िया ने पूजा में भाग लिया।