




5 जनवरी को होगा वार्षिक अधिवेशन ,मोक्ष वाहिनी का होगा लोकार्पण
धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। संयुक्त व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी व संबंधित संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्रियों की संयुक्त बैठक महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी नव वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर कई निर्णय लिए गए। 5 जनवरी को महासंघ का वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने तथा पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा के फंड से कस्बे वासियों को दी गई मोक्ष वाहिनी के लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्णय लिया गया। जनवरी माह के द्वितीय पखवाड़े में संगठन के वार्षिक वन भ्रमण कार्यक्रम को आयोजित करने का भी निश्चय किया गया। बैठक में महासंघ से जुड़े नवीन सदस्यों के सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाकर वितरित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में महासंघ के संरक्षक पारस जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र कोठारी ,उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, नरेंद्र पंचोली ,गुणवंत फडिया, मंत्री गणेश लाल कलाल एवं नरेंद्र नागदा, कोषाध्यक्ष हसमुख जैन ,प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन ,संगठन मंत्री सुनील राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी हितेश जोशी ,किराणा संगठन के अध्यक्ष गुणवंत जैन, कपड़ा संगठन के महामंत्री अजय वाधवानी, मेटल के हिमांशु जैन सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन पारस जैन ने किया तथा आभार अमित कलाल ने ज्ञापित किया।