




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। किले मन्दिर स्थित श्री दशामाता जी मंदिर पर आज दशामाता का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण महाराज के सानिध्य में सुहागिन महिलाएं वैदिक पद्द्ति से उपासना कर अबीर, गुलाल, कुंकुम, चावल, फूल भेंट की गई। इस प्रकार उपासना से परेशानियां खत्म हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। समवेत स्वरों में आरती की गई। 25 जुलाई से नित्य भक्तों की दर्शनार्थ रेलमपेल जारी हैं। मंदीर के संरक्षक गुरुदेव कृष्ण गोपाल जी जोशी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।