




राज्यसभा सांसद गरासिया का खेरवाड़ा में हुआ गर्म जोशी से स्वागत
खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार गांव, गरीब एवं किसानों के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिए कृत संकल्प है। भाजपा पदाधिकारी केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ आम जन तक पहुंचे इसके लिए सजग होकर कार्य करते रहे। गरासिया शनिवार को उदयपुर से डूंगरपुर जाते हुए खेरवाड़ा में भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा किए गए स्वागत के अवसर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत राज चुनाव की तैयारी में अभी से पदाधिकारी जुट जाए ।आमजन के सुख-दुख में भागीदारी कर पार्टी संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने हेतु कार्य करते रहे। इस दौरान पूर्व विधायक नानालाल आहारी, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ नेता पारस जैन, भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल, सरपंच लक्ष्मी देवी आहारी ,पूर्व जिला मंत्री विमल कोठारी, भाजपा नेता बजरंग लाल अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष प्रेमचंद कलाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड प्रमुख सीपी आहारी सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे ।आभार बजरंग लाल अग्रवाल ने ज्ञापित किया।