Home » क्राइम » उदयपुर में 10 हजार का ईनामी अभियुक्त दलपत सिंह व उसके दो साथी अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर में 10 हजार का ईनामी अभियुक्त दलपत सिंह व उसके दो साथी अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर !उदयपुर में 10 हजार का ईनामी अभियुक्त दलपत सिंह व उसके दो साथी अभियुक्त गिरफ्तार, 4 देशी पिस्टल, 19 कारतूस व एक कार जब्त तीनो अभियुक्तो का हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वसीटा व शंभू झिडोली को मारने का था प्लान

थाना हिरणमगरीः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार थाना हिरणमगरी एवं डी.एस.टी. टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना हिरणमगरी के फायरिंग के प्रकरण में वाछित 10 हजार के ईनामी अभियुक्त दलपत सिंह डुलावत एवं साथी बदमाश राजेन्द्र सिंह उर्फ वीरू एवं किशन खटीक को 04 अवैध पिस्टल मय 19 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना हिरणमगरी एवं डी.एस.टी. टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वसीटा एवं शंभू झिडोली को मारने की प्लानिंग को असफल कर संगठित अपराध के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई।

कल दिनांक 03.07.2025 को डी.एस.टी. टीम के हैड कांस्टेबल भवंर विश्नोई को सूचना मिली कि थाना हिरणमगरी का वांछित अभियुक्त दलपत सिंह अपने दो साथीगण राजेन्द्र सिंह देवडा उर्फ वीरू एवं किशनलाल खटीक जिनके पास अवैध हथियार है जो बेचने की फिराक में है तथा एक पोलो कार rj-14-CZ-7105 में सबसिटी सर्कल की तरफ घूम रहे है। तुरन्त पहुँचने पर पकडा जा सकता है। जिस पर श्याम सिंह रत्नु पुलिस निरीक्षक प्रभारी डी.एस.टी. व टीम एवं भरत योगी पुलिस निरीक्षक . थानाधिकारी पुलिस थाना हिरणमगरी व टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए सबसिटी सेन्टर हिरणमगरी से अभियुक्त 1. दलपत सिंह पुत्र श्री रणसिंह डुलावत जाति राजपूत निवासी खेतपाल का गुडा थाना खमनौर जिला राजसमन्द हाल ग्रेटर कैलाश नगर बडी थाना बडगांव जिला उदयपुर राज० के कब्जे से 2 अवैध देशी पिस्टल एवं 11 जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त 2 राजेन्द्र सिंह उर्फ वीरू पुत्र श्री मोती सिंह देवडा जाति राजपूत उम्र 23 वर्ष पेशा प्राईवेट निवासी लियो का गुडा बडी थाना बडगांव जिला उदयपुर राज० के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त 3, किशन खटीक पुत्र श्री लोगर खटीक जाति खटीक उम्र 38 वर्ष पेशा चालक निवासी गॉव थूर थाना बडगांव जिला उदयपुर राज० के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल एवं 04y जिंदा कारतूस जब्त किये गये हैं। अभियुक्त दलपत सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पोलो कार rj-14-CZ-7105 भी जब्त की गई हैं। हर तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध प्रकरण संख्या 246/2025 धारा 3/25 * (6), 5/25 * (7) आर्म्स एक्ट व 111(2)(b) 111(3), 111(4) बीएनएस पुलिस थाना हिरणमगरी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?