




चारभुजा जी मंदिर भटेवर के जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड रुपए की स्वीकृति ,
9 महात्मा गांधी विद्यालयों में विज्ञान संकाय , दो प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरौली में वाणिज्य संकाय प्रारम्भ करने की स्वीकृति
विधानसभा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री,शिक्षा व देवस्थान मंत्री का जताया आभार
विधायक निवास पहुंचे ग्रामीण विधायक डांगी का किया स्वागत सत्कार
वल्लभनगर , (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 9 महात्मा गांधी विद्यालयों में विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित,जीव विज्ञान खोलने की स्वीकृति मिली है, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वल्लभनगर ,रूंडेडा, मेनार , खरसान, खेरोदा, रावली पोल भींडर, मदनपुरा, वार्ड नं 10 कानोड़, संजय कॉलोनी कानोड़ में स्वीकृती मिली है। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरौली में वाणिज्य संकाय प्रारम्भ करने की स्वीकृति के साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टांक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भावपुरा ( अमरपुरा जागीर) दोनों विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नति किया गया है। वहीं विधायक उदय लाल डांगी अनुशंसा पर देवस्थान विभाग ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के चारभुजा जी मंदिर भटेवर के लिए जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। विधानसभा क्षेत्र वासियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर , देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत व क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी का आभार जताया है। गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से ग्रामीण विधायक निवास डबोक पहुंचे और विधायक उदय लाल डांगी का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार जताया। विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में ना तो कोई कमी आएगी, ना ही आगे आने दी जाएगी, हर विकास कार्य को प्रमुखता से करवाया जाएगा, अभी कई विकास के कार्य विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत होंगे सभी प्रपोजल बनाकर सरकार को भेज रखे हैं।