Home » उदयपुर जिला » शास्त्री के जन्मदिन पर सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालिसा

शास्त्री के जन्मदिन पर सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालिसा

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले गढ़ा गाॅव में स्थित बागेश्वर धाम सरकार के विश्व प्रसिद्व गुरू धीरेन्द्र शास्त्री के आज जन्मदिन पर एक दिन पूर्व गुरूवार को नयागांव उपखण्ड के ग्राम पंचायत थाणा के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालिसा व भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य खेमराज प्रजापत के सानिध्य में सांय 4 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ,हनुमान चालिसा व भजन की शुरूआत की गई जो देर रात्री तक चली। प्रभारी कल्पेश जोशी व गोपाल गामोठ ने विधि विधान से पुजन कर सुन्दरकाण्ड की शुरूआत की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रजापत ने कहा कि सनातन धर्म की अलख जगा रहे शास्त्री हिन्दुस्थान में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में हिन्दु धर्म का निडरता से कथा वाचन करते हुये हिन्दुओं को धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है। शास्त्री ने देश में हिन्दु धर्म को छोडकर दुसरे धर्म में जाने वाले लोगो को पुनः हिन्दु धर्म में सम्मलित करने कार्य किया है। शास्त्री हर वर्ष गरीब बेटियों को शादियाॅ भी करवा कर पुनित कार्य कर रहे है। कुछ समय पूर्व शास्त्री ने बागेश्वर धाम पर कैसर अस्पताल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्टपति दौपद्री मुर्म के द्वारा करवाया गया है। सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र के लोगो ने भाग लिया। सुन्दरकाण्ड में प्रमोद जोशी,प्रदीप जोशी,खेमराज प्रजापत,गोपाल गामोठ,फतेसिंह गरासिया,दिनेश सुथार,राहुल मेघवाल,राजीव बारोठ,शिवेन्द्र सुथार,कल्पेश जोशी,उमेद सिंह चैहान,दिक्षीत गोस्वामी,भारत भूषण,कृष्ण कान्त पटेल,कविता सुथार,रेखा पटेल,नन्दा गामेाठ,विशाखा,साक्षी बारोठ,दिव्या गोस्वामी,हिमानी सुथार,ज्ञानचन्द अहारी,तुषार गामोठ,ज्ञान चन्द अहारी,अमरसिंह गरासिया,जयेश सालवी सहित सैकडो भक्तों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?