




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना एन.एम.एम.एस. की 2024-25 की परीक्षा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घणोली से चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक तलेसरा ने बताया कि इस योजना में 2024-25 की परीक्षा में विद्यालय के अरूणा मेघवाल, सुमन भील, योगेश मेघवाल, हर्ष गमेती, का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया श्री तलेसरा ने कहा कि विगत 4 वर्षों से इस विद्यालय से NMMS छात्रवृति योजना में 8 एवं गार्गी पुरस्कार हेतु 11 विद्यार्थियों चयन हो चुका है साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 की छात्रा सोनाली वैष्णव ने 93.80% व खुशी लौहार ने 88% अंक प्राप्त किये है जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल निर्देशन में विद्यार्थी कठिन परिश्रम करके छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद के रूप में अध्ययन के लिए दिए जा रही छात्रवृत्ति का पूरा लाभ उठा रहे हैं । विद्यालय में नियमित अध्ययन करने वाले चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक कुल 4 वर्ष तक प्रतिवर्ष ₹12000 की दर से 48000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रधानाचार्य दीपक टीलेसराय एवं समस्त स्टाफ ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।