




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली तहसील की जनता गांव में लग रहे स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध कर रहें है , लोगो ने कहा कि जब-जब राज्य सरकार बदली, तब-तब अनावश्यक रूप से आम जनता को परेशान किया जाता हैं,बिजली के मीटर बदलने का कार्य किया जा रहा है, जो अनुचित हैं। पहले चकरी वाले मीटर चलते थे. उन्हें परिवर्तन कर इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए गए। अब जो इलेक्ट्रानिक मीटर सही रूप से संचालित है फिर भी उन्हें बदल कर स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चला रखा है। पहले बिजली के बिल दो माह में आते थे। अब प्रतिमाह आ रहे है। स्थायी शुल्क भी हर माह वसूला जा रहा है। जिससे जनता को स्थायी शुल्क में भी दोगुनी मार झेलनी पड़ रही हैं!
जनता को बिजली के स्मार्ट मीटर में यूनिट का पता नही लगता हैं कि कैसे यूनिट को देखा जाए , पहले एक दिन मैं जो 2 से 3 यूनिट आते थे , अब वो यूनिट स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद से ही 8 से 9 यूनिट प्रतिदिन आ रहें हैं!
मावली में स्मार्ट बिजली मीटर के विरुद्ध जन आंदोलन और ज्ञापन की योजना ग्रामीणों द्वारा बनाई जा रही है!