Home » उदयपुर जिला » अन्त्योदय संबल शिविर में आने वाले ग्रामीणों के कार्य तत्परता से पूर्ण हो : अहारी

अन्त्योदय संबल शिविर में आने वाले ग्रामीणों के कार्य तत्परता से पूर्ण हो : अहारी

खैरवाड़ा। शिविर में आवासीय पट्टा सौंपते अहारी। फोटो धरणेन्द्र जैन

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)।उपखंड क्षेत्र के बागपुर एवं कारछा कला पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविरों का आयोजन किया गया। सिविर में उपस्थित पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने कहा कि अंत्योदय संबल शिविर में ग्रामीणों के कार्य तत्परता व कर्तव्य निष्ठा से अधिकारी व कर्मचारियों को पूर्ण करना चाहिए। शिविर के माध्यम से आम जनता को राहत प्राप्त हो , इस हेतु अधिकारी सजगता से कार्य करें। आहारी ने कहा कि शिविर में ग्रामीणों को हर विभाग की ओर से चलाई जा रही योजना व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर, इसका अधिक से अधिक लाभ ग्रामीण जनता को पहुंचे इस हेतु कार्य होना चाहिए। शिविर के अंदर ग्रामीणों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवासीय पट्टौ का वितरण किया गया। जिन ग्रामीणों की पेंशन बंद हो गई थी उन्हें पुनः पेंशन शुरू की गई तथा जमीनों के बंटवारे, नामांतरण आदि के कार्य भी संपन्न हुए। चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया । शिविर में कृषि विभाग द्वारा कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। महिलाएं बाल विकास विभाग, जलदाय विभाग सहित संपूर्ण विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग की कार्य योजना व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर अधिक अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया । शिविर में उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई, प्रधान अमृतलाल डामोर ,समाजसेवी पारस जैन, अध्यक्ष हेमंत मेहता, तहसीलदार रेवत राम मीणा ,विकास अधिकारी मदन लोहार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर के अंत में पूर्व विधायक अहारी व उपखंड अधिकारी द्वारा पौधारोपण किया गया तथा ग्रामीणों  को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। शिविर में वागपुर सरपंच सुकिरता देवी, उप प्रधान अमृतलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?