




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता निर्माणाधीन एनिकट का कार्य मानसून वर्षा समाप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करे।
डाक्टर परमार उदयपुर ज़िले की तहसील नयागांव की उप तहसील कनबई क्षेत्र के निर्माणाधीन बेडाका नाका एनिकट का रिमझिम वर्षा हो रही थी कि मौके पर जा कर निरीक्षण किया कि एनिकट निर्माण कार्य सही हुआ या नहीं ? उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन बेडाका नाका एनिकट का कार्य वर्षा समाप्त होते ही एनिकट निर्माण कार्य शुरू कर दे, जिससे एनिकट निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो सके। इसअवसर पर तन्मय परमार सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।