





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!आज गाडरी गायरी समाज कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन श्री अमरा भगत जी की धूणी मानमथारा में किया गया ,बैठक में संघ की कार्यकारिणी निर्माण पर चर्चा की गई जिसमें शंकर गाडरी जेवाना को अध्यक्ष कैलाश गुडली को सचिव लक्ष्मीलाल नवानिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया, कार्यकारिणी के उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में चर्चा की गई आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों के ऊपर चर्चा की गई समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन एवं शिक्षा के ऊपर भी विचार रखे गए
कर्मचारी संघ के सदस्यता अभियान को चलकर अधिकतम सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया गया साथ ही कर्मचारी संघ के रजिस्ट्रेशन की तथा संघ के संविधान की नियमावली को लेकर चर्चा की गई
संघ की आगामी त्रैमासिक बैठक का आयोजन सितंबर में किया जाएगा जिसमें कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की जाएगी
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के विचारों को ध्यान में लेकर आपसी सहमती से निर्णय लिए गए !
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण गाडरी ने दी !