





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी),28 जून2025!राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड मावली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत नगरपालिका पालिका मावली में सम्बल शिविर संपन्न हुआ!
उपखंड अधिकारी एवं प्रशासक रमेश सीरवी पुनाडिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान किया गया! इस अवसर पर रोशन लाल सुथार संयोजक विधानसभा क्षेत्र, प्रवीण मीणा शिविर प्रभारी, कैलाश गाडरी मंडल अध्यक्ष मावली, जीवन सिंह राव मंडल अध्यक्ष डबोक, हेमेंद्र जाट पूर्व चेयरमैन, प्रवीन बंसल अधिशाषी अधिकारी, बादल सिंह, नंदलाल खटवड़ , बादल शर्मा, विनोद रेगर व अन्य प्रतिनिधि गण उपस्थित थे!
पशुपालन विभाग की ओर से जारी मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया!
नगर पालिका परिसर में उपस्थित सभी अतिथियों ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स के द्वारा नगर पालिका परिषद में वृक्षारोपण किया गया!
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाइजर विमला वीरवाल द्वारा बालिका जन्मोत्सव का आयोजन, उपखंड अधिकारी द्वारा केक काट कर किया गया एवं उपस्थित सभी बालिकाओं को ओपरना ओडा कर सम्मान किया गया!
शिविर के अंतिम सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार वितरण किया गया
समारोह का संचालन जगदीश चंद्र पालीवाल द्वारा किया गया एवं आभार चेयरमैन जाट द्वारा दिया गया