Home » जनसमस्या » मावली उपखण्ड अधिकारी को कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन

मावली उपखण्ड अधिकारी को कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन

बिजली कटौती,फ्लोराइड पानी व साफ सफाई के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी मावली को कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी रमेश कुमार सीरवी को मावली विधानसभा से संबंधित समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया,ज्ञापन में बताया कि मावली विधानसभा में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही हे, क्षेत्र की जनता परेशान हे,अघोषित विद्युत कटौती रोकी जाए,जलदाय विभाग द्वारा फ्लोराइड युक्त जल वितरित किया जा रहा हे,जिससे परिक्षेत्र में रोग उत्पन्न हो रहे हे,फ्लोराइड युक्त जल के स्थान पर उपचारित जल वितरित किया जाए,नियमित व कम अंतराल पर जल वितरण किया जाय,क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शौचालय मूत्रालय की नियमित साफ सफाई नहीं हो रही हे,साफ सफाई नहीं होने से जनता परेशान हो रही हे,कार्मिक नियुक्त कर निरंतर साफ सफाई करवावे,ज्ञापन देने के समय मावली प्रधान नरेंद्र कुमार जैन, मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू,खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी, देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव, जिला परिषद सदस्य विनोद मेघवाल,आतीक मोहम्मद,पंचायत समिति सदस्य पुष्कर डांगी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर,मावली नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,संगठन महामंत्री कमलेश पगारिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह राजपूत,पुरण सिंह राव,अनिल त्रिपाठी, खूबीलाल रेगर, सतीश मेहरा,शंकरदास वैष्णव,नारायण चौधरी,शंकरलाल जीनावत,इकराम मोहम्मद,मांगीलाल टेलर,भोजपुरी गोस्वामी,नारायण पालीवाल,अकरम हुसैन,रज्जाक मोहम्मद,प्रकाश मीणा,बंशीदास वैरागी,नरेंद्र वीरवाल,हीरालाल खटीक,कैलाश गुर्जर ,रवि घावरी ,सत्यनारायण साहू,गिरिराज जोशी,मीठालाल कोठारी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?