




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। राष्ट्रीय संत आचार्य श्री पुलक सागर जी के आगामी चातुर्मास 2025 हेतु उदयपुर की ओर बढ़ते कदम के तहत पुलक मंच जिनशरणं शाखा का पूरे आनंद के साथ सहभागिता है। शाखा के प्रवक्ता उज्जवल जैन ने बताया कि शाखा सदस्यों द्वारा निरंतर प्रतिदिन सुबह व शाम आचार्य श्री के विहार में आनंद के साथ भाग लिया जा रहा है।
आज साय विहार आचार्य श्री का कानोड़ से दानी चोतरा फार्म हाउस की ओर रहेगा व रविवार सुबह भींडर की ओर रहेगा। अध्यक्ष अमित गनोडिया ने बताया कि आचार्य श्री का पूर्ण विहार धरियावद से उदयपुर की ओर पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत के नेतृत्व व पुलक मंच जिनशरणं शाखा उदयपुर के तत्वावधान में हो रहा है।
आज विहार में पुलक मंच जिनशरणं शाखा के परम सरंक्षक सुमेश वानावत , अध्यक्ष अमित गनोडिया सहित लोकेश भंवरा, उज्जवल दोवड़िया, प्रकाश भंवरा, मनोज कोठारी, सिद्धांत कोठारी, अंकित जैन,कुलदीप जैन, निखिल नोगामा, प्रज्ञ जैन सहित समाज जन की सहभागिता रही। उक्त जानकारी शाखा प्रवक्ता उज्ज्वल जैन ने दी।