




फोटो धरणेन्द्र जैन
जनजाति मंत्री बाबूलाल ने काटा फीता
खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित नवीन विद्यालय विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय थाना गाँव में प्रातः 8 बजे से विधिवत पूजन यज्ञ गायत्री परिवार द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल खराडी जनजाति मंत्री राजस्थान सरकार थे। अध्यक्षता नानालाल अहारी पूर्व विधायक खेरवाड़ा ने की,अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देहात के पुष्कर तेली, विशिष्ट अतिथि सह प्रांत कार्यवाह नारायण लाल गमेति, विद्या भारती जिला संस्थान के सचिव कालूलाल चौबीसा रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों का परिचय धर्म जागरण पदाधिकारी पन्ना लाल मीणा ने किया। स्वागत प्राथमिक खेरवाड़ा प्रधानाचार्य रमा पानेरी, खेरवाड़ा प्रबंध समिति अध्यक्ष विमल कोठारी, सचिव अमृत लाल पंचाल, कैलाश अहारी, ललित रावल, गौतम लाल,आचार्य जगदीश, बंशीलाल मेघवाल, भावना व्यास ने उपरणा, पगड़ी ,तिलक लगाकर किया । उद्गाटन उधबोधन जिला सचिव कालुलाल चोबिसा ने विद्या भारती का परिचय दिया। देहात अध्यक्ष तेली ने बताया कि वह भी पूर्व छात्र रहे और वर्तमान में अच्छी शिक्षा संस्कारों की देन है कि इस पद पर हूँ। सह प्रांत कार्यवाह नारायण जी ने बताया कि वर्तमान जिले मे कुल 28 विद्यालय है और यह 29 वा विद्यालय है।
मुख्य अतिथि मंत्री खराड़ी ने आज के समय में विद्या भारती के विद्यालयों की आवश्यकता के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बालकों में शुरू से ही संस्कार पक्ष को मजबूत करने पर जोर दिया।
इन विद्यालयों को खोलने का उद्देश्य बालक का सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम में बांसवाडा विभाग प्रचारक विकासराज , सह जिला कार्यवाह डायेंद्र कलाल,
शक्ति सिंह , रमेश कोठारी, भूपेंद्र जैन, भोगिलाल लबाना दुर्गा देवी सरपंच व आस पास के अन्य गाँवों से पधारे गणमान्य उपस्थित थे। रानावाडा गाँव की बहिनो द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
आभार प्रकट थाना गाँव के वरिष्ठ साकर चंद जी लबाना ने व कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार श्रीमाली ने किया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।