







मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)24 जून !मावली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन में कहा कि मावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानसोल मे माननीय सांसद महोदय एंव विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भानसोल के लोकार्पण कार्यक्रमो मे गांव की प्रथम नागरिक महीला सरपंच को आमंत्रित ही नहीं किया गया जो नारी का घोर अपमान है।
उक्त कार्यकम मे सभी एक ही पार्टी के पदाधिकारीयो को ही आमंत्रित किया है। अन्य दलो के निर्वाचित विधायक एंव प्रधान एंव सरपंच तक को आमंत्रित नहीं किया है शिला पट्ट पर भी एक ही पार्टी भाजपा के पदाधिकारीयो के ही नाम अंकित है। यह तक कि भाजपा के पूर्व सरपंच का नाम अकिंत है परन्तु वर्तमान सरपंच जो एक महीला है उनको आमत्रित नहीं किया गया और उनका नाम नही शिला पट् पर अंकित किया गया है।
यह समस्त कार्यवाही गंभीर प्रशासनिक उदासीनता को प्रदर्शित करता है और एक प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश की स्पष्ट अवेहलना है। साथ केंद्र सरकार की नारी शक्ति की नीति का घोर अपमान है।
जल संरक्षण अभियान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धुणीमाता में किया गया था जिसमें वर्तमान सरपंच व वार्ड पंच को इस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं थी बल्कि प्रशानिक अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर ही चार पांच लोगो बुलाकर कर दिया है जिसका भी सरपंच संघ घोर विरोध करता है। एवं उक्त कार्यक्रम राजस्थान सरकार का होते हुए भी उपखण्ड कार्यालय द्वारा भाजपा के संगठन के लोगो के नाम अंकित किये है। परन्तु वर्तमान जन प्रतिनीधियो के नाम अंकित नहीं है।
योग दिवस पर ही उपखण्ड कार्यालय द्वारा जो कार्ड में अटल सेवा केन्द्र नाम अंकित किया गया है जबकि नाम जबकि भारत निार्मण राजीव गांधी सेवा केन्द्र है।
ग्राम पंचायत जावड के ग्राम पंचायत में भी उप सरपंच का भी नाम अंकन नही किया है।
ग्राम पंचायत में शिला पट् पर भी एक ही पार्टी भाजपा के पदाधिकारीयो के ही नाम अंकित है। और भाजपा के पुर्व सरपंच का नाम अकिंत है , कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि l उक्त पटिकाओ को सात दिन में नहीं हटाया गया तो मावली विधानसभा के समस्त सरपंचगण एवं प्रतिनिधीगण द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जायेंगा जिसमें होने वाले समस्त हानि की जिम्मेदार प्रशासन रहेगा।
इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र कुमार जैन,मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू,खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी,देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव,भानसोल सरपंच व प्रशासक पुष्पा कुंवर राणावत,मंडल अध्यक्ष शंकर गायरी,नानालाल नागदा,देवकिशन लोहार,धर्मेश चपलोत,मोतीसिंह राणावत,मनोहर गुर्जर,पूर्व युवा अध्यक्ष निरंजन चौधरी,धूनी माता सरपंच नरेश मेघवाल, सापेटिया सरपंच भंवरलाल पुष्करणा,तेजपाल सालवी,अभिषेक ईनाणी,कोमल मेघवाल,जिला परिषद सदस्य विनोद मेघवाल,युवा नेता शांतिलाल डांगी,फतहनगर नगर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,मावली नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,मावली पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर,संगठन महामंत्री कपिश पगारिया, मांगीलाल टेलर,हीरालाल खटीक , पुरण सिंह राव,कैलाश गुर्जर, रतन मीणा,देवीलाल जाट,रतन लाल डांगी,बंशीदास वैरागी,शंकर जीनावत,अकरम हुसैन,नितेश गोस्वामी,शंकर सिंह राव,बबलू गोस्वामी,गिरिराज जोशी,नारायण पालीवाल , आतीक मोहम्मद,रज्जाक मोहम्मद ,शंकरदास वैष्णव,हीरालाल गुर्जर,हीरालाल डांगी,कैलाश सुयल,धर्मचंद डांगी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे !