



मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!राजस्थान सरकार की योजनाओं की लाभ प्रदान करने की मंशा से उपखण्ड मावली में दिनांक 24.06.2025 को तहसील मावली की ग्राम पंचायत लदानी एवं वासनी कला एवं तहसील घासा की ग्राम पंचायत पलाना कलां एवं ग्राम पंचायत वारणी में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें राजस्व, बिजली पानी सहित सभी विभागों की 63 से अधिक सेवाएं मौके पर ही प्रदान की जाएगी।
यह होंगी गतिविधियांः-
1. राजस्व विभागः- राजस्व मण्डल द्वारा तलब अभिलेखों/पत्रावलियों को प्रेषित करना, लंबित नोटिसों की तामील करना, लंबित पत्थरगडी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित कुरेर्जात रिपोर्ट तैयार करना, लंबित नामांतरणों का निस्तारण, लंबित रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण, आपसी सहमति से बटवारे करना, बजट घोषणाओं के लंबित भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करना। अप्रर्युक्त विभागीय भवनों / भूमि का उपयोग एवं आवंटन करना, अटल ज्ञान केन्द्र के लिए जगह भवन चिन्हत करना।
2. ग्रामीण विकासः डीबीटी के माध्यम से 21000 रूपये की दर से प्रोत्साहान राशि का विरण करने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत लक्षित बीपीएल परिवारों को बैंक खातों का सत्यापन करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करना।
3. पंचायतीराजः स्वामित्व पट्टे बनाना एवं वितरण करना, वर्षा जल संरक्षण के लिए जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाना।
4. ऊर्जा विभागः- बिजल के झूलते तारों को खिंचवाना, विद्युत पोल सही करवाना, तारों के संपर्क में आने वाले पेड़-पौधे की कटिंग करवाना।
5. पीएचईडीः- लंबित नल कनेक्शन शीघ्र जारी करना, पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाना, पीएचईडी स्त्रोंतों के लंबित विद्युत कनेक्शन जारी कराना, गीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के कार्यों का सत्यापन करना, लीकेज की मरम्मत और अंतिम छोर पर जल दबाब सुनिश्चित करना, पाइप लाइन संबंधी कार्यों में तोड़ी गई सड़क की मरम्मत व स्थिति की समीक्षा करना।
6. जल संसाधनः- नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित सुनवाई प्रकरणों का निस्तारण करना. खाल/आड़ के विवादों का निस्तारण कराना, नहरों के पटरो की सफाई एवं मरम्मत करना, नहरों से गाद निकालना एवं झाड़ हटाना, गेटों की सफाई एवं ग्रीस लगाना, पंचायत राज से जल संसाधन विभाग को हस्तांतिरत जलसंग्रहण संरचानाओं की मरम्मत करना।
7. कृषि विभागः- सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा इत्यादि।
8. वन विभागः हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पोधारोपण कार्य करना।
9. खाद्य विभागः- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार/सदस्यों की आधार सीडिंग करना। एनएफएसए परिवारों की ई-केवाईसी करना।
10. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागः लंबित यूडीआईडी कार्ड जारी करना, आयुष्मान कार्ड वितरण करना, एनसीडी स्क्रीनिंग करना, टीवी मुक्त स्क्रीनिंग करना, सिलिकोसिस पीडितों का चिन्हीकरण करना, टीकाकरण करना।
11. पशुपालन विभागः- पशुओं की जांच, ईलाज और टीकाकरण करना, मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का हेल्थ सर्टिफीकेट जारी करना, सत्यापन करना और पोलिशी जनरेट करना।
12. शिक्षा विभागः- विद्यालाय परिसरों की सफाई करना, शौचालयों की मरम्मत सुनिश्चित करना, नामांकन बढ़ाना, यूनिफार्म के लिए राशि हस्तान्तरण करना।
13. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग: सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण करना।


